Breaking News
- »All India Bank Employees’ Association – We demand adequate recruitment
- »More than 16,000 vacancies in loco running staff in Indian Railways
- »Nearly 30 lakh workers die of work-related accidents and diseases every year globally
- »AIPEF asks power employees to be cautious and prepared for strong response if an attempt is made to pass Electricity (Amendment) Bill, 2022 in Winter Session of Parliament
- »Eastern Railwaymen’s Union – Zonal Women Convention
गतिबों के लिए चल रही योजनायें।
जननी योजना के तहत फ्री इलाज के साथ नगद राहत। फ्री शिक्षा।1 रु किलो राशन और कुछ जगह फ्री राशन। फ्री टॉयलेट ,फ्री मकान, फ्री इलाज। फ्री जीवन बीमा।
यानी गरीब को जन्म से म्रत्यु तक लगभग सभी सुविधाएं फ्री। और परिणाम एक विशाल निकम्मा और अलसी समाज तैयार हो चुका है जो शरू से उद्योगपतियों के tax पर पल रहा है लेकिन गाली भी सबसे ज्यादा उसी को दे रहा है।
आज हकीकत यह है की खेतों में मजदूर और कारखानों में कामगार नहीं मिल रहे है लेकिन बेरोजगारी बढ़ रही है क्यों कि सब फ्री है तो मेहनत क्यों करें।
कुछ तो मेहनत उन्हें भी करने दो। कब तक देश के 4% टैक्सपेयर 96%, का पोषण करेंगे।
मुफ्त योजनाओं का धौर विरोध करता हूँ।